WhatsApp Icon

Lado Lakshmi Yojana Haryana : 2100 रूपये हर महीने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे

Lado Lakshmi Yojana Haryana: अलग-अलग राज्यों में महिलाओं के हित के लिए कई सारी योजनाएं चलायी जा रही है और इसी में हरियाणा राज्य सरकार ने अपने राज्य में लाडो लक्ष्मी योजना 2024 का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 2100 रूपये सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यदि आप हरियाणा राज्य की एक ऐसी महिलाएं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और आपको अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी आर्थिक सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है, तो आप आसानी से इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन कर सकती हैं। 

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगों को लाडो लक्ष्मी योजना क्या है, योजना में घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? के सम्बंधित विस्तार पूर्वक से जानकारी देंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Lado Lakshmi Yojana Haryana : Overview

योजना का नाम लाडो लक्ष्मी योजना
लाभार्थी राज्य हरियाणा
किसने शुरू की नायब सिंह सैनी 
लाभार्थीहरियाणा राज्य की गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं
उद्देश्य ₹2100 की आर्थिक सहायता राशि हर महीने
आधिकारिक वेबसाइट  जल्द ही जारी होगा

लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा क्या है

हरियाणा राज्य सरकार ने अपने राज्य में महिलाओं के हित के लिए लड़ो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सरकार की तरफ से हर महीने 2100 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। भारत के प्रत्येक राज्यों में महिलाओं के हित के लिए अलग-अलग प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही है इसी को ध्यान में रखते रखते हुए हरियाणा राज्य सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया था कि उनके राज्य में भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके और महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। 

आप सभी को सूचित करना चाहते हैं कि लाडो लक्ष्मी योजना में योग्य महिलाएं राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगी। इस पोस्ट में हम आपको लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। कृपया इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें।

यह भी पढ़े: सिर्फ आधार कार्ड पर इस सरकारी योजना से मिलेगा 50 हजार रूपये लोन

लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन की तिथि 

लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको महत्वपूर्ण तिथि के बारे में मालूम होना चाहिए और हम आपको बताना चाहेंगे कि सरकार ने हरियाणा राज्य में चुनाव से पहले ही इस योजना के बारे में ऐलान किया था। अब जब हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है, तो इस योजना को पूर्ण रूप से आधिकारिक तौर पर जारी किया जाएगा। हालांकि अभी तक योजना को पूर्ण रूप से जारी करने से संबंधित किसी भी प्रकार के आधिकारिक जानकारी हरियाणा सरकार की तरफ से साझा नहीं की गई है परंतु शीघ्र इस संबंध कोई भी बड़ी अपडेट आ सकती है। 

Lado Lakshmi Yojana Haryana उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा 2024 का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक मदद करना है, ताकि वे सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें। इस योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता का उपयोग करके महिलाएं अपने छोटे-मोटे व्यवसाय की शुरुआत कर सकेंगी, जिससे उन्हें अपने खर्चों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

इस योजना का फोकस उन महिलाओं पर है, जो नौकरी नहीं कर रही हैं और घर पर रहकर परिवार का ध्यान रखती हैं। उन्हें इस योजना से मिलने वाली सहायता से वे अपने घर से ही काम शुरू कर सकेंगी, जिससे वे आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से सशक्त हो पाएंगी।

Lado Lakshmi Yojana Haryana Benefit (लाभ)

  • योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य के महिलाओं को ही प्राप्त होगा।
  • महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना
  • योजना के तहत 2100 रुपए की सहायता राशि हर महीने मिलेगी
  • महिलाएं अपनी छोटी-मोटी ज़रूरतें आसानी से पूरा कर सकती हैं।
  • योजना के तहत 1 वर्ष में महिलाओं को कुल 25,200 की सहायता राशि प्राप्त होगी।
  • सहायता राशि महिला के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होगी।

Lado Lakshmi Yojana Haryana 2024 Eligibility Criteria (पात्रता)

  • महिला के परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • महिला हरियाणा की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • यदि आवेदक महिला पहले से किसी अन्य योजना का लाभ उठा रही है, तो वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती।
  • सरकारी नौकरी करने वाला परिवार की महिला आवेदन नहीं कर सकती
  • महिला के परिवार की वार्षिक आय सरकार द्वारा निर्धारित सीमा के भीतर होनी चाहिए।

यह भी पढ़े: कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को ₹3000 और 9वी 10वीं के विद्यार्थियों को 5400 रूपए मिलेंगे

Lado Lakshmi Yojana Haryana 2024 Registration Documents List (दस्तावेज)

  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • परिवार पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

Lado Lakshmi Yojana Haryana Online Apply (ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया)

लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा के तहत आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए विकल्प देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करे
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा जहाँ आपको आवश्यक जानकारी दर्ज करना होगा।
  • अब मांगी गयी दस्तावेज की कॉपी अपलोड करेंगे।
  • इतना करने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करे तथा इसका प्रिंट निकलकर सुरक्षित अपने पास रखे।

Leave a Comment