WhatsApp Icon

Shramik Sulabh Awas Yojana 2024 : सरकार घर बनाने के लिए दे रही 1 लाख 50 हजार, ऐसे करें आवेदन

Shramik Sulabh Awas Yojana 2024 : राजस्थान सरकार की तरफ से श्रमिक लोगों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन योजना शुरू की गई है, जिसका नाम श्रमिक सुलभ आवास योजना है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को सरकार के तरफ से आवास बनाने के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है और इतना ही नहीं अगर आप 5 लाख या फिर इससे अधिक रुपए के लागत से घर बनाते हैं, तो सरकार आपको इसमें भी 25% अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान करती है। 

यदि आप इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको सरकार द्वारा निर्धारित किए गए पात्रता मापदंड के बारे में जानना होगा और योजना में आवेदन के दौरान लगने वाले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में भी पता होना चाहिए। इसीलिए आप हमारे लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़ें ताकि आप योजना में अपना सफलतापूर्वक आवेदन करके इसका लाभ उठा सके।

Shramik Sulabh Awas Yojana 2024 : Overview

योजना का नाम श्रमिक सुलभ आवास योजना 2024
लाभार्थी राज्य राजस्थान राज्य
किसने शुरू की राजस्थान राज्य सरकार ने
लाभार्थीश्रमिक मजदूर भाई बहन
उद्देश्य श्रमिक लोगों को पक्का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता देना 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

श्रमिक सुलभ आवास योजना 

राजस्थान राज्य सरकार ने अपने राज्य में श्रमिकों के हित के लिए श्रमिक सुलभ आवास योजना का शुभारंभ किया है। श्रमिक सुलभ आवास योजना को राजस्थान राज्य सरकार ने वर्ष 2016 में शुरू किया था और अभी भी इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को आवास का लाभ प्रदान किया जाता है। योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले श्रमिकों को सरकार 1.5 लाख रुपए और शहरी इलाकों में रहने वाले श्रमिकों को 2 लाख रुपए तक आवास बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान करती है।

इतना ही नहीं अगर उम्मीदवार अपनी लागत लगा करके 5 लाख या फिर इससे अधिक कीमत का घर बनाना चाहते है, तो सरकार की तरफ से 25% अतिरिक्त आर्थिक सहायता सब्सिडी प्रदान की जाती है। योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि सीधे बैंक खाते में भेज दी जाती है। 

यह भी पढ़े: फ्री शौचालाय के लिए मिलेंगे 12000 रूपये, अभी करे आवेदन

श्रमिक सुलभ आवास योजना का उद्देश्य

एक श्रमिक व्यक्ति रोजाना कमाता है और अपने खर्चे को चलना है। अगर श्रमिक व्यक्ति एक दिन कमाई ना करे तो उसके घर में खाना बना मुश्किल हो जाता है। आप इस हिसाब से सोच सकते हैं कि अगर उनके पास पक्का मकान नहीं है तो क्या वह इस परिस्थिति में भविष्य में कभी भी पक्का मकान बनवाने के लिए समर्थ रखेंगे। शायद ऐसा संभव न हो सके इसीलिए राजस्थान सरकार इस योजना को चल रही है, ताकि श्रमिक व्यक्ति के पास भी खुद का एक पक्का मकान हो। इस योजना का लाभ उठा करके अब श्रमिकों के पास भी उनका खुद का पक्का मकान होने का सपना पूरा होगा।

श्रमिक सुलभ आवास योजना का प्रमुख लाभ 

  • इस योजना को केवल राजस्थान राज्य में ही शुरू किया गया है। 
  • राजस्थान के श्रमिक भाई बहन अपना योजना में बिना किसी आवेदन शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में श्रमिक भाइयों को 1.5 लाख रुपए तक का आर्थिक सहायता राशि घर बनाने के लिए दिया जाता है वही सारी इलाकों में श्रमिक भाइयों को 2 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है, ताकि एक पक्का मकान बनाया जा सके।
  • अगर वही श्रमिक व्यक्ति 5 लाख रुपए या फिर इससे अधिक लागत का घर का बनवाते हैं, तो सरकार की तरफ से कुल लागत का 25% सब्सिडी सहायता राशि के रूप में प्रदान की जाती है।
  • आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

श्रमिक सुलभ आवास योजना के लिए पात्रताएं

  • आवेदक मूल रूप से राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • परिवार की कुल वार्षिक आय एक लाख रुपये या फिर इससे कम होनी चाहिए।
  • आवेदक राजस्थान श्रमिक विभाग के कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए।
  • यदि श्रमिक व्यक्ति ने मनरेगा या फिर नरेगा जैसे सरकारी कामों में काम किया है, तो उसका कुछ काम का एक्सपीरियंस लिखित रूप में होना चाहिए।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

श्रमिक सुलभ आवास योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु डॉक्यूमेंट 

  • आवेदक के पास समग्र आईडी कार्ड होना चाहिए।
  • श्रमिक कार्ड भी आवेदक के पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का आधार कार्ड भी चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • ऑफलाइन आवेदन हेतु आपको आवेदन फार्म की आवश्यकता होगी।
  • आवेदक का बैंक खाता पासबुक चाहिए होगा।
  • एक स्थाई मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
  • अंतिम में दो पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन फार्म में लगाने के लिए चाहिए होगा।

यह भी पढ़े: सरकार दे रही 10 लाख लोन 35% सब्सिडी के साथ, ऐसे करे आवेदन

श्रमिक सुलभ आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

राजस्थान श्रमिक सुलभ आवास योजना के अंतर्गत अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करना है, तो ऐसे में आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा और प्रक्रिया को फॉलो करके अपना सफलतापूर्वक आवेदन करना होगा।

  • आवेदक को सबसे पहले श्रमिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और इसके होम पेज को ओपन कर लेना है।
  • आवेदक को होम पेज पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे और आप वहां पर “BOCW बोर्डका विकल्प दिखाई देगा और आप उसके ऊपर क्लिक कर दीजिए।
  • इतना करने के बाद आपके सामने एक नया यूजर इंटरफेस आ जाएगा और यहां पर आपको कई सर ऑप्शन दिखाई देगा और वहां पर आपको “योजनाएं” सेक्शन में जाकर श्रमिक सुलभ आवास योजना के ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपको श्रमिक सुलभ योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदन फार्म दिखाई देगा और आप एक बार इसे ध्यान से जरूर पढ़ें।
  • इस आवेदन फार्म में पूछी जा रही जानकारी को एक-एक करके ध्यान पूर्वक से भरें और किसी भी क्लब जानकारी को बिल्कुल भी न भरें।
  • मांगे जा रहे सभी डॉक्यूमेंट को आधिकारिक वेबसाइट पर एक-एक करके अपलोड कर दीजिए।
  • आप अंतिम में आपको अपने आवेदन फार्म को सबमिट करना होगा और वहां पर आपको इसके लिए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और अगर आप योजना के अंतर्गत पात्र पाए जाते हैं तो श्रमिक सुलभ आवास योजना के अंतर्गत आपको लाभान्वित किया जाएगा और आपको मिलने वाली सहायता रहती सीधे आपके बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगी।

आधिकारिक वेबसाइट – यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment