Transport Voucher Yojana : कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को ₹3000 और 9वी 10वीं के विद्यार्थियों को 5400 रूपए मिलेंगे, देखे पूरी जानकारी

Transport Voucher Yojana: वर्तमान समय में राज्य सरकार की तरफ से स्कूल जाने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर के 10वीं कक्षा तक पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को सरकार की तरफ से ट्रांसपोर्ट में लगने वाले खर्चों पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना ही इसका उद्देश्य है। 

यदि आप अपने बच्चों या फिर अपने जानने वाले को इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान करवाना चाहते हैं, तो हमारे लेख को ध्यान से जरूर पढ़ें। हम आपको अपने इस लेख में ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी, पात्रता मापदंड, जरूरी दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं। इसीलिए किसी भी जानकारी को इग्नोर ना करें और हमारे लिए कुछ शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़ें ताकि आप सफलतापूर्वक बिना किसी रूकावट के अपना योजना में आवेदन करके इसका लाभ उठा सकें।

Transport Voucher Yojana : Overview

योजना का नामट्रांसपोर्ट वाउचर योजना
किसने शुरू की राजस्थान राज्य सरकार में
सहायता राशिदूरी के अनुसार
लाभार्थीकक्षा 1 से लेकर दसवीं पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं
उद्देश्य स्कूल जाने में आने वाले यातायात के खर्चों पर सहायता देना 
आधिकारिक वेबसाइट  जारी होगी

Transport Voucher Yojana 2024

राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने राज्य में कक्षा 1 से लेकर के 10वीं कक्षा तक पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत पात्र छात्र एवं छात्राओं को ₹10 से लेकर के ₹20 प्रतिदिन के हिसाब से आर्थिक राशि प्रदान की जाती है ताकि स्कूल आने-जाने में कोई समस्या ना हो और बच्चे आसानी से विद्यालय जा सके।

योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑफलाइन तरीके से रखा गया है और आप बड़ी ही सरलता से अपना आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में केवल वही छात्र और छात्राएं अपना आवेदन कर सकते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या फिर जिनके परिवार का बीपीएल राशन कार्ड बना हुआ है।

ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना की सहायता राशि विवरण

इस योजना के अंतर्गत घर से स्कूल की दूरी के हिसाब से ट्रांसपोर्ट राशि सुनिश्चित की गई है और आप इसके लिए नीचे दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

कक्षासहायता राशि घर से स्कूल की दूरी 
कक्षा 1 से कक्षा 5 तक₹10 प्रति उपस्थित घर से स्कूल की 1 किलोमीटर की दूरी
कक्षा 1 से कक्षा 8 तक₹15 प्रति उपस्थितघर से स्कूल की 2 किलोमीटर की दूरी
कक्षा 9वीं से कक्षा 10वीं तक ₹20 प्रति उपस्थित घर पर स्कूल की 5 किलोमीटर की दूरी

ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना की सहायता राशि प्राप्त करने के लिए छात्र एवं छात्राएं क्या करें

ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के अंतर्गत अगर आपको लाभ प्राप्त करना है तो आपको कुछ आवश्यक बातों पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा। आपको रोजाना अपने स्कूल में उपस्थित होना होगा और जब तक आपका स्कूल के रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज नहीं होगा, तब तक आपको योजना का लाभ नहीं मिल सकता। इसीलिए आपको स्कूल में अपने रोजाना उपस्थिति दर्ज करवाना अनिवार्य है। 

ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना उद्देश्य 

जो भी छात्र और छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उनका स्कूल घर से काफी दूर पड़ता है और उन्हें रोजाना आने-जाने में काफी खर्च करना पड़ता है, तो इस योजना का लाभ लेकर के आप इस अतिरिक्त खर्च को बचा सकते हैं। राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा प्रदान करना है। जब इस प्रकार की योजनाएं राज्य में छात्र एवं छात्राओं के लिए शुरू की जाएगी तो अपने आप ही घर के परिजन अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करेंगे एवं खुद विद्यार्थी भी स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित होगा।

सभी लडको को सरकार दे रही ₹2000 हर महीने, देखे सम्पूर्ण जानकारी

ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना 2024 लाभ

  • इस योजना को राजस्थान राज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर कक्षा 1 से लेकर के कक्षा 10वीं तक के छात्रों के लिए जारी किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत सभी जाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले छात्र एवं छात्राएं अपना आवेदन कर सकते हैं।
  • छात्र एवं छात्राओं को स्कूल जाने के लिए अपनी जेब से कोई भी किराया देने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना लॉन्च हो जाने से ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का स्तर बेहतर हो सकेगा।
  • इस योजना का लाभ उन छात्र एवं छात्राओं को सबसे ज्यादा होगा जिन्हें अपने घर से स्कूल जाने के लिए काफी दूरी का सामना करना पड़ता है और उनका समय भी स्कूल से आने जाने में काफी ज्यादा व्यर्थ हो जाता है। 

पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत केवल राजस्थान के छात्र एवं छात्राएं ही आवेदन कर सकते हैं।
  • जिन भी बालिकाओं को सरकार के तरफ से साइकिल की सुविधा या फिर स्कूटी की सुविधा मिली है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित नहीं किया जाएगा।
  • घर से और स्कूल की दूरी निर्धारित किए गए किलोमीटर से अत्यधिक है, तो ही आपको योजना का लाभ मिलेगा।
  • सभी जाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया खुली है।
  • इस योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के छात्र एवं छात्राओं को आवेदन करने का अधिकार दिया गया है।
  • केवल गरीब और बीपीएल कार्ड धारक की छात्र एवं छात्राएं अपना आवेदन योजना में दे सकते हैं।
  • आपको योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए स्कूल के रजिस्टर्ड में अपनी उपस्थिति भी दर्ज करवाना होगा।

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदन पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड की कॉपी
  • बैंक खाता पासबुक की कॉपी
  • छात्र एवं छात्रवृत्ति कक्षा में पढ़ रहा है, उसका सर्टिफिकेट
  • विद्यालय में उपस्थिति प्रमाण पत्र 
  • स्थाई मोबाइल नंबर
  • दो पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो


ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना में आवेदन कैसे करें 

यदि छात्र ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के अंतर्गत या फिर कोई भी अभिभावक अपने बच्चों का योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है और इसके लिए इच्छुक है, तो वह विद्यालय के प्रधानाध्यापक से मिले। इस योजना के अंतर्गत विद्यालय के माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है और आवेदन प्रक्रिया पूरे तरीके से ऑफलाइन ही रहेगी। 

Transport Voucher Yojana Official PDF Form Download

ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पीडीएफ फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। इसीलिए आप किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट के माध्यम से जोड़ना का आवेदन फार्म बिल्कुल भी डाउनलोड ना करें अन्यथा आपके साथ किसी भी प्रकार का फ्रॉड वगैरा भी हो सकता है। आप ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का आवेदन फार्म अपने नजदीकी विद्यालय से ही प्राप्त करें और उसी जगह पर आवेदन प्रक्रिया को पूरी करें। 

Leave a Comment